SSC GD Passing Marks 2025

SSC GD Passing Marks 2025 : एसएससी कांस्टेबल पासिंग मार्क्स, कट ऑफ मार्क्स (Category Wise) चेक करें,

SSC GD Passing Marks 2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के 39481 कांस्टेबल पदों पर रिजल्ट जल्दी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में (39,481) पदों के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं और उन सभी अभ्यर्थी को “SSC GD Passing Marks 2025” लेकर जानकारी चाहिए की “SSC GD Cut-Off 2025 State Wise, Category Wise “ कितना रहेगा? यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और आप भी इस सवाल को लेकर चिंतित हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है जिसमें SSC GD Passing Marks 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक सफलतापूर्वक विभिन्न केंद्र पर आयोजित कर लिया गया था इसके बाद आयोग ने (SSC) 4 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आंसर की जारी कर दिया था जिसके लिए 9 मार्च 2025 तक अभ्यर्थियों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी प्रदान किया गया था.अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार बना हुआ है और उसके साथ ही साथ जानना चाह रहे हैं की कितने नंबर वालों का इस भर्ती में सिलेक्शन होगा. तो आप सभी को बता दे की इस भर्ती में परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित कराई गई है जिसके लिए आयोग की तरफ से नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और ऐसे में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं.

SSC GD Passing Marks 202

जैसे कि आप सभी ने उत्तर कुंजी के बाद अपने कट ऑफ को चेक किए होंगे लेकिन परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता देगी जब रिजल्ट जारी किया जाएगा तब उनके स्कोर में नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा और उनके अनुमान किए गए स्कोर से अधिक होगा.

SSC GD Passing Marks 2025: Overview

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग(SSC)
आर्टिकल का नामSSC GD Passing Marks 2025
कुल पदों की संख्या39481
परीक्षा तिथि04 से 25 फरवरी 2025
एसएससी जीडी उत्तर कुंजीजारी(4 मार्च 2025)
एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 तिथिमार्च 2025(अंतिम सप्ताह)
कैटिगरीरिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in/

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें, लिंक एक्टिव? चेक करें

SSC GD Passing Marks 2025 State Wise

एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ मार्क्स प्रत्येक राज्यों के अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं. क्योंकि प्रत्येक राज्य में अलग-अलग पदों की संख्या होती है और कट ऑफ मार्क्स पदों की संख्या के आधार पर और अभ्यर्थियों के परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर काम ज्यादा हो सकते हैं. संभावना है कि इस बार नॉर्मलाइजेशन में फ्लकचुएशन अधिक देखने को मिलेगा और वही किसी शिफ्ट के नंबर बढ़ाए जाएंगे और किसी शिफ्ट के नंबर नहीं बढ़ेंगे. यह नंबर नॉर्मलाइजेशन के आधार पर लेवल कठिन अथवा लेवल सरल पर बढ़ाया घटाया जाता है कुछ संभावित कट ऑफ मार्क्स नीचे बताए गए हैं जिसे चेक करें…

State NameUROBCEWSSCST
Andhra Pradesh133.4132.1130.7129.5128.2
Arunachal Pradesh125.8127.3126.1124.9123.5
Assam125.9123.4123.2119.0114.6
Bihar134.2133.0131.7130.3129.0
Chhattisgarh129.8128.5127.2126.0124.7
Goa132.9131.5130.2128.9127.4
Gujarat133.7132.5131.2129.9128.4
Haryana134.1132.9131.6130.2128.8
Himachal Pradesh133.2131.8130.6129.3127.9
Jharkhand132.5131.1129.8128.4127.0
Karnataka130.2128.9127.6126.3125.0
Kerala134.5133.2131.9130.5129.1
Madhya Pradesh133.8132.4131.1129.7128.2
Maharashtra133.4132.0130.6129.3127.9
Manipur127.8126.4125.2124.0122.6
Meghalaya127.3126.0124.8123.5122.1
Mizoram126.5125.1123.9122.6121.3
Nagaland125.9124.5123.2121.9120.7
Odisha131.5130.1128.8127.4126.0
Punjab133.7132.4131.1129.7128.3
Rajasthan134.0132.6131.3129.9128.5
Sikkim126.4125.1123.8122.5121.2
Tamil Nadu130.7129.4128.2126.8125.4
Telangana130.1128.7127.4126.1124.8
Tripura127.9126.6125.3124.0122.7
Uttar Pradesh134.9133.5132.2130.8129.4
Uttarakhand133.6132.2130.9129.5128.1
West Bengal133.0131.6130.3128.9127.5

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होगा. सटीक तिथि की हुई पुष्टि, चेक करें अपडेट

एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 Kab Aayega?

एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा. संभावना है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाए. एक बार रिजल्ट जारी हो जाता है उसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लेख में बताए गए आसान स्टेप्स की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का सीधा लिंक नीचे प्रदान किया गया है. ऐसे ही रोजाना लेटेस्ट अपडेट पानी के लिए आर्टिकल के अंत में दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले ताकि आपको हर नई-नई अपडेट प्राप्त होती रहे.

SSC GD Constable Result 2025 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • अब मुख्य वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करें.

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें, इतने नंबर वालों को मांस में मौका

  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने SSC GD Constable Result 2025 का लिंक होगा. उसे पर क्लिक करें
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपको वहां पर रोल नंबर अथवा जन्मतिथि भरने का ऑप्शन दिखेगा.
  • सभी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होकर आ जाएगा.
  • उसे डाउनलोड कर ले. और उसमें अपना नाम रोल नंबर चेक करें.
  • यदि आपका नाम एवं रोल नंबर मेरिट लिस्ट में अंकित है तो आपको अगले चरण यानी की फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा.
  • फिजिकल के लिए आयोग की तरफ से अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

SSC GD Constable Result 2025 : Important Links

SSC GD Constable Result 2025Click Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *