SSC GD Answer Key 2025

SSC GD Answer Key 2025:How to Download ssc gd constable answer key 2025 pdf-

SSC GD Answer Key 2025 : कर्मचारी चयन आयोग {SSC} द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है. हालांकि अभी एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 का लिंक ओपन नहीं हो रहा है एक-दो दिन में खुलना लगेगा. एसएससी जीडी कांस्टेबल की ऑनलाइन परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक पूरे देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित कराई गई थी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी एसएससी कांस्टेबल उत्तर कुंजी, एसएससी जीडी कट ऑफ डाउनलोड करने के चरण, डाउनलोड कैसे करें एवं अन्य विवरण यहां से चेक कर सकते हैं-

SSC GD Constable Answer Key 2025 कर्मचारी चयन आयोग {SSC} कांस्टेबल {GD} के पदों पर ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिए जो की 4 फरवरी से शुरू हुई थी अब आयोग की तरफ से CAPfs, SSF कांस्टेबल {GD} असम राइफल्स में राइफलमैन {GD} और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 में सिपाही के उत्तर कुंजी 2025 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है एक-दो दिन के अंदर इसका लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा, परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी उत्तर कुंजी लिंक एक्टिव, अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की नवीनतम अपडेट देख सकते हैं.

SSC GD Answer Key 2025 Highlight-

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग {SSC}
परीक्षा का नामकांस्टेबल {GD}
कुल पदों की संख्या39000+
परीक्षा तिथि4 फरवरी से 25 फरवरी 2025
परीक्षा मोडऑनलाइन
कैटिगरीउत्तर कुंजी
SSC GD Answer Key 2025Release Link Active
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ssc.gov.in/

SSC GD Answer Key 2025 Release :

एसएससी जीडी कांस्टेबल के 39000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कर लिया गया था जिसकी उत्तर कुंजी कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है लेकिन लिंक एक्टिव कर दिया गया है परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कब तक कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा SSC GD Answer Key 2025 का लिंक एक्टिव किया जाएगा तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देगी,SSC GD Answer Key 2025 Link Active कर दिया गया हैपरीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह सभी एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें

एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2025 जारी-यहां क्लिक करें

SSC GD Marking Scheme 2025: कांस्टेबल अंकों की गणना कैसे करें

एसएससी जीडी 2025 की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी यह जानना चाह रहे होंगे कि आयोग द्वारा अंकों की गणना कैसे की जाएगी और स्वयं से अपने अंको की गणना कैसे कर सकते हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा कल 160 अंकों के लिए 04 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित कराई गई थी जिसमें कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे सभी अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों की गणना करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

  • उत्तर कुंजी को अपनी प्रतिक्रिया पत्रक से मिले
  • सही उत्तरों की संख्या जांच. उदाहरण के लिए सही उत्तर= 30,प्रयास न किए गए= 10 गलत उत्तर= 40
  • 2 के साथ कई सही उत्तर और 0.25 के साथ गलत उत्तर. 30×3=60 और 40×0.25=10
  • आपका संभावित स्कोर 50 होगा.

How to Download SSC GD Constable Answer Key 2025

  • सबसे पहले आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं.
  • अब इसके होम पेज पर उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलेगा उसे पर अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका उत्तर कुंजी आपके स्क्रीन पर फ्लैश होकर आ जाएगा पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें.
SSC Constable Answer Key 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

SSC GD Expected Cut-Off 2025

CategoryCut-Off
सामान्य144 से154
अनुसूचित जाति131 से141
अनुसूचित जनजाति120 से130
EWS145 से150
अन्य पिछड़ा वर्ग135 से 145
ESM60 से 70

SSC GD Exam Date 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा ,4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,17,18,19,20,21,24 और 25 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित कराई गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *