RRB NTPC Exam 2025 Date

RRB NTPC Exam 2025 Date: जाने कब होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी होने की सटीक तिथि यहां चेक करें

RRB NTPC Exam 2025 Date रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए 11558 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन भी आमंत्रित कर लिए गए थे रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी 11558 पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अब परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह भी जानना चाह रहे हैं कि कब तक रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} के द्वारा RRB NTPC Exam Date 2025 को जारी किया जाएगा.

अगर आप भी आरआरबी एनटीपीसी भारती 2024 के लिए पंजीकृत है तो आप सभी को अपने परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी को लेकर बेसब्री से इंतजार होगा और आप एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी होने की सती तिथि के बारे में जानना चाह रहे होंगे. आप सभी को इस लेख में RRB NTPC Exam 2025 Date के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि 2025 के साथ-साथ आप सभी को इस आर्टिकल में RRB NTPC Admit Card 2025 कब जारी होगा, कैसे डाउनलोड करना है उसके कुछ आसान स्टेप्स आगे बताया गया है आप सभी की जानकारी के लिए बता देगी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसके बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और आप परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.

RRB NTPC Exam 2025 Date Highlight-

Organization nameRailway Protection Board {RRB}
Article NameRRB NTPC Exam 2025 Date
No. Of Post11,558
RRB NTPC Exam 2025 DateSoon
RRB NTPC Exam City Intimation Slip 2025 ?10 Days Before the Exam
RRB NTPC Admit Card 20254 Daye Before the Exam
Exam ModeComputer Based Test {CBT}
CategoryExam Date
Official Websitehttp://rrrbapply.gov.in/

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मार्च अप्रैल में, इस तिथि को होगी जारी

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से कब जारी किया जाएगा यह सवाल इस भर्ती में पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों के मन में चल रहा है. तो अगर हम बात करें परीक्षा तिथि कब जारी किया जाएगा तो मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान है फरवरी के लास्ट या मार्च 2025 में घोषित किया जा सकता है हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} आरआरबी एनटीपीसी RRB NTPC Exam 2025 Date को लेकर कोई के आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं की है.

आरआरबी एनटीपीसी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

विवरण तिथियां
RRB NTPC Notification PDF13 Sep.,2024 for Under Graduate 20 Sep. 2024
RRB NTPC Online Form Apply StartFor Graduate level- 14 Sep., 2024
For Under Graduate Level -21 Sep.,2024
Last Date Form Online Apply20 oct., Under Graduate – 27 Oct., 2024
Fees Payment Date21,22 Oct. 2024
28,29 Oct.,2024
Correction Application Form23 to 30 Oct. 2024
30 to 06 Nov. 2024
RRB NTPC Exam 2025 DateMarch / April 2025

Selection Process for RRB NTPC 2025

आरआरबी एनटीपीसी भारती 2024 के लिए पंजीकृत सभी अभ्यर्थियों को यह जान लेना आवश्यक होगा कि इसमें अभ्यर्थियों का चयनित होने की क्या प्रक्रिया रहने वाली है आप सभी को नीचे टेबल चयनित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है.

एआईबीई 19 वीं नतीजे इस दिन होंगे जारी जाने तिथि, इतने नंबर वाले होंगे पास

चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया विवरण
CBT-11. गणित, सामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता
2. कुल 100 प्रश्न {90 मिनट}
3. नेगेटिव मार्किंग 1/3
CBT-21. कठिनाई स्तर अधिक
2. कुल प्रश्न 100 {90 मिनट}
3. नेगेटिव मार्किंग 1/3
टाइपिंग टेस्टअंग्रेजी 30 शब्द/मिनट या हिंदी 25 शब्द/मिनट
दस्तावेज वेरीफिकेशनआवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच
मेडिकल टेस्टपरीक्षा में पास अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्टसभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट

How to check & download RRB NTPC City Slip, Admit Card 2025 Date

  • आरआरबी एनटीपीसी शहर सूचना पर्ची एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब आपको उसके होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा.

ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें. इतने नंबर वालों का सिलेक्शन

  • उसे पर अपना लॉगिन क्रैडेंशियल-रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें.
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर फ्लैश होने लगेगा.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले.
  • एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें, परीक्षा के दिन आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं
RRB NTPC Admit Card 2025 DateClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *