RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} के द्वारा ग्रुप डी की आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण और इस भर्ती में लाखों की संख्या में उम्मीदवार पंजीकृत हुए हैं उन सभी लाखों उम्मीदवारों में से उम्मीदवार ऐसे भी है जो की फॉर्म भरते समय कुछ ऐसी गलती है कर देते हैं और फिर यह जानना चाहते हैं कि कैसे उसे त्रुटि का सुधार किया जा सकता है तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा यदि आपने भी RRB Group D 2025 के तहत आवेदन किया है और उसमें किसी भी प्रकार की गलतियां कर दिए हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका प्रदान किया जाता है. तो चलिए आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में विस्तार से “RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025” के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होंगे.
RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025- विस्तार से जानकारी
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयनित करने के लिए सफलतापूर्वक आयोजित कराई जाती 2025 में रेलवे ग्रुप डी में 32000 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है और इसमें ट्रैक मेंटेनेंस, हेल्पर, असिस्टेंट प्वाइंट्समैन , लेवल एक पद होते हैं जो कि देश के विभिन्न जोन के मध्य आती है।
अगर आपने भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है और किसी भी प्रकार की आपसी फार्म भरते वक्त गलती हो गई है और आप फॉर्म करेक्शन विंडो के दौरान अपने गलतियों का सुधार करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि कब से फॉर्म करेक्शन विंडो बोर्ड की तरफ खोली जा चुकी है .कैसे करेक्शन करना है आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर अपना कलेक्शन कर सकते हैं
RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025: Overview
बोर्ड संगठन का नाम | रेलवे भर्ती बोर्ड {RRB} |
---|---|
परीक्षा का नाम | RRB Group D 2025 |
पद का नाम | ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, लेवल वन पद आदि शामिल है |
आर्टिकल का प्रकार | Correction Application Form |
कलेक्शन प्रारंभिक तिथि | 4 मार्च 2025 |
अंतिम तिथि | 13 मार्च 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rrbapply.gov.in/ |
RRB Group D Form में सुधार-
हेलो दोस्तों आप सभी को नमस्ते! अगर आप रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन किए हैं और आवेदन फॉर्म भरते समय जल्दबाजी में कोई भी गलत जानकारी भर दिए हैं या किसी दस्तावेज की जानकारी सही से अपलोड नहीं कर पाते हैं ऐसे में आपका फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रद्द कर दिया जाएगा इसलिए जो भी अभ्यर्थी फॉर्म को भरते समय कोई भी गलती किए हैं उन सभी को फॉर्म करेक्शन करना बहुत ही जरूरी है ताकि किसी भी गलती के कारण आपका फॉर्म रिजेक्ट ना किया जाए और आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025 ?
किन-किन त्रुटियों को सुधारा जा सकता है RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025
आप सभी की जानकारी के लिए बता देगी रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से फॉर्म भरते समय किए गए गलतियों को सुधारने का मौका देता है लेकिन बोर्ड की तरफ से कुछ विशेष जानकारी में बदलाव करने का ही मौका दिया जाता है नीचे कुछ ऐसी जानकारियां हैं जिसे आप संशोधित कर सकते हैं.
- नाम {Name Correction} यदि आपका नाम फॉर्म में गलत लिखा गया है तो उसका सुधार आप कर सकते हैं.
- माता-पिता का नाम: यदि आपने अपने माता-पिता के नाम में गलती कर दिए हैं तो उसे भी सुधर जा सकता है.
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर {Photo & Signature Update} अगर आपने फॉर्म भरते समय फोटो या सिग्नेचर गलत अपलोड कर दिया है तो उसे आप करेक्शन करके सही तरीके से अपलोड कर सकते हैं.
- कैटिगरी यदि आपने अपनी कैटिगरी का चयन सही से नहीं किया है तो दोबारा से उसका सही चयन कर सकते हैं.
- जन्मतिथि यदि आपने फार्म में अपना जन्म तिथि गलत भारतीय है तो उसका भी करेक्शन कर सकते हैं.
- जेंडर यदि आपने जेंडर का चयन करने में गलती कर दिए हैं तो उसे ठीक कर सकते हैं.
- पता यदि आपने अपने फार्म में गलत पता दिए हैं उसमें भी बदलाव कर सकते हैं.
- योग्यता यदि आपने फार्म में गलत क्वालिफिकेशन भरे हैं तो सुरक्षित दस्तावेजों से संबंधित कोई भी गलती हो उसे सुधारा जा सकता है
इन गलतियों में नहीं हो सकते सुधार RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से कुछ ऐसी जानकारियां हैं जिसे बदलने की अनुमति नहीं है वह जानकारी या नीचे बताई गई है जिन्हें आप नहीं बदल सकते हैं.
- मोबाइल नंबर{Mobile Number}
- पंजीकरण संख्या {Registration Number}
- आरआरबी जोन का चयन {RRB Zone Selection}
- परीक्षा भाषा {Exam Language}
RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025
अगर अपने फार्म में किसी भी प्रकार की गलती की है तो आप अपने फार्म का कलेक्शन नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके-कर सकते हैं
- सबसे पहले आप सभी को रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
- अब आपको उसके होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है.
- कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन कर देना है.
- लोगिन करने के बाद “Application Form Correction” के लिंक पर क्लिक कर देना है
- वहां पर आपको अपने गलती सुधारने का विकल्प दिखाई देगा.
- अगर आपको दस्तावेज को सुधार करना है तो आपको दोबारा से दस्तावेज को सही फॉर्मेट में अपलोड करना है
- फोटो और हस्ताक्षर के लिए विशेष निर्देशों का पालन करें.
- अगर कलेक्शन के लिए कोई भी शुल्क निर्धारित है तो ऑनलाइन भुगतान करें.
- भुगतान के बाद आपको रसीद मिलेगी जिसे सुरक्षित अपने पास रखें.
- सभी जानकारियां भरने के बाद “Final Submit ” बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें.
RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- फोटो और सिग्नेचर{ सही फॉर्मेट में}
- जाति प्रमाण पत्र
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- फॉर्म करेक्शन शुल्क भुगतान रसीद
RRB Group D Form Correction Kaise kare 2025 Important Link
RRB Group D Form Correction | Click Here Link Active |
Official Website | Click Here |
Group D Notice | Click Here |