REET Answer Key 2025

REET Answer Key 2025 : When will the REET answer key 2025 release,How to download steps

REET Answer Key 2025 Kab Aayegi : रीट 2025 {लेवल -1 , लेवल-2 } की परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराई जा चुकी है। वहीं परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार रीट की उत्तर कुंजी के बारे में नवीनतम अपडेट जानना चाह रहे हैं। रीट लेवल 1 और लेवल 2 उत्तर कुंजी कब आएगी? रीट उत्तर कुंजी कैसे और कहां से डाउनलोड होगी? पूरी अपडेट यहां चेक करें।

HIGHLIGHT
1. 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई REET 2025 परीक्षा
2.RBSE अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा REET आंसर की 2025
3. डाउनलोड करने का आसान स्टेप देखने

Rajasthan REET Exam 2025 Answer key:

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा {REET 2025} 27 और 28 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित कराई जा चुकी है, और वही अब परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अपने किए गए प्रश्नों के उत्तर चेक करने के लिए आंसर की 2025 का इंतजार कर रहे हैं, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान {RBSE} अपने आधिकारिक वेबसाइट REET 2025 rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जल्दी जारी करने जा रहा है. जिसे 27 और 28 फरवरी 2025 को संपन्न होने वाली परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं.

REET Answer Key 2025 Highlight-

प्राधिकरण का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान {RBSE}
परीक्षा का नामराजस्थान सामान पात्रता परीक्षा {REET 2025}
परीक्षा तिथि27 और 28 फरवरी 2025
कल पंजीकरण11,42,407
परीक्षा मोडऑनलाइन
कैटिगरीउत्तर कुंजी
REET Answer Key 2025 Dateमार्च 2025

रीट आंसर-की कब तक जारी होगी?

राजस्थान राज्य में शिक्षक पद पर नौकरी करने के लिए पात्रता परीक्षा 2024–25 के लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था यह परीक्षा दो स्तरों के लिए आयोजित प्रत्येक वर्ष कराई जाती है लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक { कक्षा 1 से 5 तक} के लिए और वही लेवल 2 माध्यमिक शिक्षक पद { 6-8 तक} दोनों लेवल की रीट आंसर की होली से पहले मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान में REET उत्तर कुंजी 2024– 25 के बारे में किसी तरह की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.

REET 2025 Answer Key कैसे डाउनलोड करें?

REET 2025 Answer Key जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताइए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपने उत्तर कुंजी चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in/ rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • अब आपको बोर्ड के Main Website आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • वहां पर आपको REET 2024 Answer key का लिंक दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना प्रवेश पत्र में दिए गए रोल नंबर एवं जन्म तिथि को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबसे ऊपर REET 2025 Answer Key Download Link पर क्लिक करें { लिंक एक्टिव होने के बाद}
  • अब आपके सामने REET 2025 Level 1, Level 2 शिप्ट वाइस आंसर की खुलकर आ जाएगी।
  • अपने शिफ्ट के अनुसार उत्तर कुंज वीडियो को डाउनलोड करें।

REET 2025 Passing marks

REET 2025 आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं.REET 2025 परीक्षा पास करने के लिए कैटिगरी वाइज अलग-अलग अंक प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को NON TSP/TSP से रीट में सफल होने के लिए 60% अंकों की जरूरत होगी वही NON TSP एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत TSP एससी अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं.

एसएससी, ओबीसी, एमबीसी,EWS, वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को REET 2025 में पास होने के लिए ऊपर 55% अंक की आवश्यकता होगी और वही अन्य सभी श्रेणियां की विधवा एवं परीक्षाक्त महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40% अंक निर्धारित है सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36% अंकों पर REET परीक्षा में सफल माने जाएंगे.REET परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *