GATE 2025 Answer Key : गेट 2025 परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पूंजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं गेट 2025 आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी किया जाएगा.
IIT Gate 2025 Answer Key : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी {IIT} रुड़की के द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 {GATE 2025} का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित कराया गया था. परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अब अपने उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी GATE 2025 Answer Key आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईटी रुड़की के द्वारा जल्दी गेट 2025 परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी की जाएगी.
GATE 2025 Answer Key Highlight-
प्राधिकरण का नाम | इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी {IIT} रुड़की |
---|---|
परीक्षा का नाम | ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग {GATE 2025} |
परीक्षा तिथि | 1,2,15,16 Feb. 2025 |
परीक्षा मोड | कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट {CBT] |
कैटिगरी | Answer Key |
GATE 2025 Answer Key Date | जल्द ही |
GATE 2025 Result Date | Soon |
Official Website | http://gate2025.iitr.ac.in/ |
गेट 2025 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी {IIT} रुड़की के द्वारा 01,02, 15 और 16 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक विभिन्न केदो पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट {CBT} माध्यम से आयोजित किया गया था.
GATE 2025 Answer Key Date गेट 2025 उत्तर कुंजी कब जारी होगा?
गेट 2025 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद अब अपने आंसर की की इंतजार में है और उन सभी के मन में सवाल चल रहा है कब तक GATE 2025 Answer Key जारी किया जाएगा. अगर हम मीडियम रिपोर्ट्स के बातों पर गौर करें तो अनुमान है कि,GATE 2025 Answer Key फरवरी के लास्ट या मार्च में जारी किया जा सकता है. हालांकि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी {IIT} रुड़की के द्वारा GATE 2025 Answer Key Date को लेकर कोई भी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं की गई है.
एनटीपीसी में अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर {AEO}के 400 पदों पर 1 मार्च 2025 तक आवेदन
GATE 2025 Answer Key : अभ्यर्थी गेट 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी कैसे चेक कर सकते हैं-
गेट 2025 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना उत्तर कुंजी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- अभ्यर्थी सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- अब इसके होम पेज पर दिए गए लिंक’GATE 2025 Answer Key‘ पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर अपना लॉगिन क्रैडेंशियल-रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें.
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने आपके स्क्रीन पर गेट 2025 उत्तर कुंजी ओपन होकर आ जाएगी.
- अब आप अपने आंसर की पीडीएफ को ध्यानपूर्वक चेक करें. उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता देगी गेट 2025 परीक्षा के उत्तर कुंजी के साथ-साथ ऑब्जेक्शन विंडो भी आधिकारिक वेबसाइट पर खोली जाएगी. अगर किसी भी अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है तो वह निर्धारित तुर्क को जमा कर आपत्ती ऑब्जेक्शन विंडो पर जाकर दर्ज कर सकते हैं पर प्रश्न पर आवेदन निश्चित होगा. आपके द्वारा की गई आपत्तियों को विषय एक्सपर्ट के द्वारा पैनल पर चेक किया जाएगा. और विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल उत्तरकुंगी तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
चला दिया जाता है कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें
- AIBE 19 Result 2025: एआईबीई19 रिजल्ट allindiabarexamination.com पर डाउनलोड
- SSC GD Result 2025 Date : जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे चेक करें, कितने अंक वालों को फिजिकल में मौका
- UP Board 10th 12th Result 2025 देखे कब आएगा UPMSP Class 10th 12th Result? ऐसे डाउनलोड करें
- UPMSP 10th 12th Result 2025 : 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रिजल्ट इस दिन होगा जारी
- Bihar Board 12th Result 2025 Declared (Soon): बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट इस लिंक से डाउनलोड किया जाएगा